प्रेस कॉन्फ्रेंस निमंत्रण
दिनांक 8 अगस्त, 2022 प्रात: 11.15 बजे
(कॉन्फ्रेंस हॉल, एसपी ऑफिस सीकर)
प्रिंस एजुकेशन हब द्वारा कम्यूनिटी पुलिस - " पुलिस मित्र " की अनूठी पहल...
शुभारम्भ 8 अगस्त, 2022 को.
सीकर स्थित प्रिंस एजुकेशन हब द्वारा विद्यार्थियों को सुरक्षित एवं बेहतर माहौल प्रदान करने के उद्देश्य से एक अभिनव पहल की जा रही है। इस पहल के तहत् कम्यूनिटी पुलिस " पुलिस मित्र " टीम का गठन किया गया है। टीम में 10 से अधिक सदस्य है। अधिकांश सदस्य भूतपूर्व सैनिक है। यह टीम शिक्षण संस्थान के आसपास के क्षेत्र में विद्यार्थियों की सुरक्षा, अपराध रोकथाम, शैक्षणिक क्षेत्र में सहायता, ट्रैफि क व्यवस्था आदि क्षेत्रों में सेवाएँ देंगी।
इस बाबत टीम के प्रत्येक सदस्य को यूनिफॉर्म एवं एक वाहन भी उपलब्ध करवाया गया है ताकि आसपास के क्षेत्रों व गली मोहल्लों में गश्त कर विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
पुलिस प्रशासन से संबंधित आधारभूत औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं। टीम सदस्यों का पुलिस मित्र के रूप में रजिस्टर्ड किया जा चुका है। पुलिस प्रशासन से मूल दिशा-निर्देश लिए जा चुके हैं।
दिनांक 8 अगस्त, 2022 को प्रात: 11:15 बजे एसपी ऑफिस सीकर के कॉन्फ्रेंस हॉल में पुलिस अधीक्षक कुँवर राष्ट्रदीप एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र मूंड द्वारा पुलिस मित्र टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर एवं हरी झण्डी दिखाकर सेवाकार्य के लिए रवाना किया जायेगा।
इस दौरान कॉन्फ्रेंस हॉल पुलिस अधीक्षक सीकर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप सादर आमंत्रित हैं।
डा. पीयूष सुण्डा
चेयरमैन