जेईई एडवांस्ड में पीसीपी के 102 विद्यार्थियों का चयन :

आईआईटी दिल्ली द्वारा घोषित जेईई एडवांस्ड रिजल्ट-2020 में सीकर स्थित आईआईटी-जेईई एवं नीट कोचिंग संस्था पीसीपी के प्रविष्ट 276 विद्यार्थियों में से 102 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। पीसीपी के अभय सैनी ने बिना फाउण्डेशन कोर्स केवल टारगेट कोर्स द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर ओबीसी वर्ग में 263वीं रैंक हासिल की है। इसी प्रकार यशवर्द्धन सिंह नाथावत ने जनरल ईडब्लूएस में 212वीं रैंक, युवराज सिंह नाथावत ने 358वीं रैंक हासिल की है। यशवर्द्धन एवं युवराज दोनों सगे भाई हैं एवं केवल एक वर्ष की तैयारी से यह सफलता हासिल की है। यशवर्द्धन ने कक्षा 12वीं के साथ जबकि युवराज ने कक्षा 12वीं के बाद यह सफलता हासिल की है। अनिरूद्ध बजाज ने कक्षा 12वीं के साथ सामान्य वर्ग में 2261वीं रैंक, अंकित कुमार ने एसटी वर्ग में 90वीं रैंक हासिल की है।

शुभम ने जनरल ईडब्लूएस में 546वीं रैंक, कल्पना ने 12वीं के साथ ओबीसी वर्ग में 814वीं रैंक, बजरंग लाल ने 859वीं रैंक, करणवीर ने 914वीं रैंक, आदित्य सुण्डा ने 1085वीं रैंक, अविनाश चौधरी ने 12वीं के साथ 1144वीं रैंक, गिरिराज सिंह ने सामान्य वर्ग में 12वीं के साथ 3819वीं रैंक, अनिल कुमार ने एसटी वर्ग में 322वीं रैंक, अतुल खरडिया ने 363वीं रैंक, आकाश पलावत ने 429वीं रैंक एवं साहिल ने एससी वर्ग में 487वीं रैंक हासिल की है। विद्यार्थियों की बेहतरीन सफलता पर पीसीपी में उत्साह का माहौल रहा। संस्था निदेशक डा- पीयूष सुण्डा, प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, एकेडमिक हैड दिनेश दाधिच एवं राकेश रूहेला ने चयनित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाईयाँ दी।
Share this:

© 2026 Prince Eduhub. All Rights Reserved.