बास्केटबॉल, बैडमिंटन, क्रिकेट एवं वुशु चारों में प्रिंस एकेडमी विजेता
66वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में 12 नवम्बर को खेले गये मैचों में प्रिंस एकेडमी व प्रिंस स्कूल की टीमों ने अनेक प्रतियोगिताओं के खिताब व मेडल जीते हैं।
प्रिंस एकेडमी में चल रही बास्केटबॉल 19 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने स्वामी केशवानन्द स्कूल, भढाढर को 60-40 से हराकर विजेता का खिताब जीता। जबकि बाॅस्केटबाॅल 17 वर्ष छात्र वर्ग में प्रिंस एकेडमी ने प्रिंस स्कूल को ...... से पराजित कर विजेता का खिताब जीता जबकि प्रिंस स्कूल उपविजेता रही।
डेफोडिल्स स्कूल में चल रही बैडमिंटन 19 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी विजेता बनी जबकि प्रिंस स्कूल उपविजेता रही। बैडमिंटन 17 वर्ष छात्र वर्ग में प्रिंस एकेडमी ने सैंट मैरी स्कूल, सीकर को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसी प्रकार 19 वर्ष छात्रा प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने ऋषिकुल स्कूल, लक्ष्मणगढ़ को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
सीकर स्थित भारतीय स्कूल में चल रही क्रिकेट 17 वर्ष छात्रा प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने सुरभी स्कूल, सीकर को 9 विकटों से पराजित कर चैंपियन का खिताब जीता है।
खण्डेला स्थित राउमावि में चल रही खो-खो 19 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी उपविजेता रही।
विद्या भारती स्कूल, सीकर में आयोजित वुशु प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने 12 स्वर्ण, 5 रजत व 2 कांस्य पदक सहित कुल 19 पदक जीते हैं।
विद्या भारती स्कूल, सीकर में आयोजित साईक्लिंग रोड प्रतियोगिता 17 वर्ष छात्रा वर्ग में प्रिंस एकेडमी की हर्षिता ने मास स्टार्ट प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक एवं रीकिता ने टाईम ट्रायर में रजत पदक हासिल किया। 19 वर्ष छात्र वर्ग में वैदिक जांगिड़ ने टाईम ट्रायल एवं निखिल ने मास स्टार्ट प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जबकि भाग्यवर्धन ने मास स्टार्ट प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया। 19 वर्ष छात्रा वर्ग में तुलिप ने मास स्टार्ट एवं रंजना ने टाईम ट्रायल प्रतियोगिता में रजत पदक, निशांत ने मास स्टार्ट एवं अपूर्वा ने टाईम ट्रायल में कांस्य पदक हासिल किया। 17 वर्ष छात्र वर्ग में उत्सव शर्मा ने टाईम ट्रायल में कांस्य पदक जीता।
लक्ष्मणगढ़ स्थित रघुनाथ बालिका स्कूल में चल रही बास्केटबाॅल 19 वर्ष छात्रा प्रतियोगिता में सेमीफाइनल में प्रिंस एकेडमी ने मेजबान रघुनाथ बालिका स्कूल को 27-1 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया है।
खानडी, लोसल स्थित विद्याश्रम स्कूल में चल रही कबड्डी 19 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस स्कूल ने बाल भारती स्कूल, पालवास को 48-20 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन पर प्रिंस एकेडमी में उत्साह का माहौल रहा। प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा एवं प्रबंध निदेशक रमाकान्त स्वामी ने विजेता खिलाड़ियों एवं कोचेज को बधाईयाँ एवं शुभकामनाएं दी।
डा. पीयूष सुण्डा
(चेयरमैन)