शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार के द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में वर्गवार जिले में प्रथम स्थान प्राप्त छात्राओं को दिये जाने वाले इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार के लिए सीकर शहर स्थित प्रिंस स्कूल की तीन छात्राओं का चयन हुआ है।
चयनित छात्राओं में 12वीं विज्ञान वर्ग से सिमरन बानो एवं कृतिका धाभाई तथा कला वर्ग से नीमरा बानो शामिल हैं। चयनित तीनों छात्राओं को पुरस्कारस्वरूप 1-1 लाख रु. नकद एवं स्कूटी प्रदान की जायेगी।
एक साथ तीन छात्रों को इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार मिलने पर प्रिंस स्कूल में उत्साह का माहौल रहा। संस्था निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रिंसिपल पवन शर्मा एवं मनोज ढ़ाका ने पुरस्कृत छात्राओं एवं अभिभावकों को बधाईयाँ दीं।