पालवास रोड, सीकर स्थित प्रिंस एनडीए एकेडमी के विश्वेश का एसएसबी में चयन हुआ है। विश्वेश शीघ्र ही ओफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चैन्नई में एसएससी टेक्निकल-55 कोर्स में ज्वॉइन करेगा। ट्रेनिंग के उपरांत विश्वेश को लेफ्टिनेंट रैंक पर नियुक्ति मिलेगी।
प्रिंस एजुकेशन हब के निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, प्रबंध निदेशक रिटायर्ड ब्रिगेडियर बीबी जानू, पूजा कुल्हरि एवं अविनाश ने विश्वेश एवं अभिभावकों को बधाईयाँ दी।