शिक्षा नगरी सीकर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के बीच खेला गया फ्रेंडली क्रिकेट मैच...
शिक्षा नगरी सीकर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के बीच एलजी क्रिकेट एकेडमी में फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेला गया। एजु टाईटंस एवं एजु वॉरियर्स के मध्य में 12-12 ओवर के खेले गये इस रात्रिकालीन मैच का हर ओवर रोमांच भरा रहा। एजु टाईटंस की ओर से कप्तान रामनिवास ढ़ाका ने टॉस जीता एवं टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 81 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में श्रवण चौधरी की कप्तानी में एजु वॉरियर्स टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 12वें ओवर की अन्तिम गेंद पर लक्ष्य हासिल कर 4 विकेट से मैच जीता।
एजु टाईटंस की ओर से हरिराम कुड़ी ने नाबाद रहते हुए 18 बॉल पर 23 रन, राजेंद्र ढ़ाका ने 14 बॉल पर 17 रन, संजीव कुलहरि ने 10 बॉल पर 14 रन व समर चौधरी ने 11 बॉल पर 8 रन बनाये। एजु वॉरियर्स के सुरेन्द्र सहारण ने 3 ओवर में मात्र 7 रन देकर 2 विकेट झटके जबकि नरेन्द्र कोक ने 3 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। इसी तरह योगेन्द्र शर्मा व साहिल चौधरी ने भी 1-1 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए एजु वॉरियर्स के योगेन्द्र शर्मा ने 14 बॉल पर 16 रन, नरेन्द्र कोक ने 14 बॉल पर 12 रन एवं सुरेन्द्र सहारण ने 15 बॉल पर 11 रन बनाये। एजु टाईटंस के वीरेंद्र ढ़ाका ने 3 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि समर चौधरी ने 3 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। संजीव कुलहरि एवं कानाराम ने भी 1-1 विकेट हासिल किया।
दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर के साथ चले इस मैच में आखिरी गेंद तक रोमांच बना रहा। एजु वॉरियर्स की ओर से मैच की अंतिम गेंद पर प्रवीण द्वारा चौका लगाकर जीत हासिल की गई। नरेन्द्र कोक को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। एजु टाईटंस की ओर से हरिराम कुड़ी ने 3 चौके एवं संजीव कुलहरि ने 2 चौके लगाये जबकि राजेन्द्र ढ़ाका ने 1 छक्का लगाकर टीम के स्कोर को बढ़ाया। एजु वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए योगेन्द्र शर्मा एवं नरेन्द्र कोक ने 2-2 चौके, प्रदीप बुडानिया, सुरेन्द्र सहारण, साहिल चौधरी व प्रवीण ने 1-1 चौका लगाया।
एजु वॉरियर्स के कप्तान श्रवण चौधरी को विजेता एवं एजु टाईटंस के कप्तान रामनिवास ढ़ाका को उपविजेता ट्रॉफी से नवाजा गया। इस अवसर जोगेन्द्र सुण्डा, राजेश कुलहरि एवं रामकरण मील ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ शिक्षा नगरी सीकर को राष्ट्रीय पटल पर लाने के लिए इस प्रकार के फ्रेंडली आयोजन आगे भी नियमित रूप से होते रहेंगे।
डा. पीयूष सुण्डा
(चेयरमैन)