इंडियन एयरफोर्स द्वारा घोषित एक्स एवं वाई ग्रुप की लिखित परीक्षा नवम्बर, 2020 में पालवास, सीकर स्थित प्रिंस डिफेंस एकेडमी के 193 चयन हुए हैं। एक्स ग्रुप में 117 एवं वाई ग्रुप में 76 चयन शामिल हैं। विद्यार्थियों की इस बेहतरीन सफलता पर संस्था निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंधक रिटायर्ड कैप्टन रामकरण एवं एकेडमिक हेड मुकेश मिर्धा ने चयनित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाईयाँ दी।
Share this: