वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली के अधीन राष्ट्रीय विज्ञान, प्रौद्योगिकी और विकास अध्ययन संस्थान द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नोलेज एण्ड अवेयरनेस मेपिंग प्लेटफॉर्म परीक्षा में सीकर स्थित प्रिंस एकेडमी के 3 विद्यार्थियों ने राजस्थान के टॉप-5 में जगह बनाई है। प्रिंस एकेडमी की पलक ढ़ाका ने राज्य स्तर पर दूसरी रैंक, अक्शा शाजी ने तीसरी एवं प्रांजल गोरा ने पाँचवीं रैंक हासिल की है। वैज्ञानिक स्वभाव एवं योग्यता परीक्षण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस परीक्षा में विद्यार्थियों की क्रिटिकल थिंकिंग, एनालाइटिकल अप्रोच आदि क्षमताओं का आंकलन किया जाता है। विद्यार्थियों की इस बड़ी सफलता पर प्रिंस एकेडमी में सम्मान समारोह रखा गया। संस्था चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, प्रबंध निदेशक रमाकान्त स्वामी, प्रिंसिपल पूनम चौहान एवं कॉर्डिनेटर सी वी जैन ने विद्यार्थियों को ट्रॉफी, मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
Share this: