PCP students record JEE, talent is honored

PCP students have achieved great success in the JEE-Main February -2021 result announced by the National Testing Agency. Hariomkant Sharma of PCP has secured 99.82 percentile in class XII as well as in JEE-Main February-2021. Hariom has been studying in PCP and Prince Academy since class 9th. Hariom's father Pawan Kumar Sharma, a resident of Sujangarh, Churu, works as a salesman at a clothes shop in Sikar. Hariom's elder brother Shrikant Sharma has also been a student of PCP and is currently studying at IIT Roorkee.

Anshu Singh Raghav of PCP has secured 99.81 percentile with class XII. Anshu has been studying in PCP and Prince Academy since class 9th. Anshu's father Jayveer Singh Bahrod is a resident of Alwar.

Similarly, Devendra Swamy of PCP has 99.58 percentile, Alok Bagdiya 99.52, Deepak Chahal 99.49, Mohit Yadav 99.40, Vikas Meena 99.36, Anshu Novala 99.32, Kapil Kumar 99.06, Priyanshu Joshi 99.05, Sohanlal Saini 99.01, Alok Yadav 98.98, Shashikant Yadav 98.92, Dharmendra Yadav 98.80, Swapnil Sharma 98.78, Mohit Bhuria 98.66, Gautam Pareek 98.64, Poonit Kumar 98.63, Harshit Garg 98.54, Prayas 98.51, Sushil 98.51, Nitesh Kumar Has secured 98.47, Aman Gupta 98.38, Ashish Bijarnia 98.31, Arvind Kumar 98.26, Ashish Sharma 98.26, Rajiv 98.18, Partha Trivedi 98.14, Ankur Dara has achieved 98.14 percentile. On this occasion, PCP Director Dr. Piyush Sunda, Managing Director Rajesh Dhillon, Academic Head Dinesh Dadhich and Rakesh Ruhela garlanded the selected students.

Dr. Piyush Sunda (Director)

पीसीपी के विद्यार्थियों ने जेईई में रचा कीर्तिमान, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी द्वारा घोषित जेईई-मेन फरवरी-2021 रिजल्ट में पीसीपी के विद्यार्थियों ने बड़ी सफलता हासिल की है। पीसीपी के हरिओमकांत शर्मा ने कक्षा 12वीं के साथ ही जेईई-मेन फरवरी-2021 में 99.82 परसेंटाइल हासिल किये है। हरिओम कक्षा 9वीं से ही पीसीपी एवं प्रिंस एकेडमी में अध्ययनरत है। सुजानगढ़, चूरू के रहने वाले हरिओम के पिता पवन कुमार शर्मा सीकर में कपड़े की दुकान पर सेेल्समैन का काम करते है। हरिओम का बड़ा भाई श्रीकान्त शर्मा भी पीसीपी का विद्यार्थी रहा है एवं वर्तमान में आईआईटी रुड़की में अध्ययनरत है। पीसीपी के अंशु सिंह राघव ने कक्षा 12वीं के साथ ही 99.81 परसेंटाइल हासिल किये है। अंशु कक्षा 9वीं से ही पीसीपी एवं प्रिंस एकेडमी में अध्ययरत है। अंशु के पिता जयवीर सिंह बहरोड़, अलवर के निवासी हैं।

इसी प्रकार पीसीपी के देवेन्द्र स्वामी ने 99.58 परसेंटाइल, आलोक बगडिय़ा ने 99.52, दीपक चहल ने 99.49, मोहित यादव ने 99.40, विकास मीणा ने 99.36, अंशु नोवाला ने 99.32, कपिल कुमार ने 99.06, प्रियांशु जोशी ने 99.05, सोहनलाल सैनी ने 99.01, आलोक यादव ने 98.98, शशिकांत यादव ने 98.92, धर्मेंद्र यादव ने 98.80, स्वप्निल शर्मा ने 98.78, मोहित भूरिया ने 98.66, गौतम पारीक ने 98.64, पूनित कुमार ने 98.63, हर्षित गर्ग ने 98.54, प्रयास ने 98.51, सुशील ने 98.51, नीतेश कुमार ने 98.47, अमन गुप्ता ने 98.38, आशीष बिजारणियां ने 98.31, अरविन्द कुमार ने 98.26, आशीष शर्मा ने 98.26, राजीव ने 98.18, पार्थ त्रिवेदी ने 98.14, अंकुर दारा ने 98.14 परसेंटाइल हासिल किये हैं।

इस अवसर पर पीसीपी निदेशक डा. पीयूष सुण्डा, प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, एकेडमिक हैड दिनेश दाधीच एवं राकेश रुहेला ने चयनित विद्यार्थियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।

डा. पीयूष सुण्डा (निदेशक)
Share this: