ओलम्पिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया एवं बबीता फोगाट का प्रिंस एकेडमी में हुआ सम्मान...
हाल ही में टोकियो में आयोजित ओलम्पिक खेलों में कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाने वाले बजरंग पूनिया एवं कॉमनवेल्थ में स्वर्ण पदक विजेता बबीता फोगाट का 16 सितम्बर, 2021 का जयपुर-बीकानेर बाईपास रोड स्थित प्रिंस एकेडमी में स्वागत सम्मान किया गया। संस्था निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा एवं प्रबंध मंडल ने पदकवीरों का माल्यार्पण कर, साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में बबीता फोगाट के पति एवं पहलवान विवेक सुहाग एवं एशियन चैम्पियनशिप में रजत पदक विजेता जीतेन्द्र कुमार का भी सम्मान किया गया।
इस दौरान प्रिंस एकेडमी कैम्पस में चल रही सायंकालीन स्पोर्ट्स ट्रेनिंग में हजारों खिलाडिय़ों को खेलते हुए देखकर पदकवीर गदगद हो गए। साथ ही प्रिंस एकेडमी की खेल उपलब्धियों के बारे में जानकारियां ली। उन्होंने कहा कि खेलकूद जीवन का अहम हिस्सा होना चाहिए। प्रत्येक विद्यार्थी को किसी न किसी खेल में शामिल होने की प्रेरणा भी दी।
जोगेन्द्र सुण्डा
(निदेशक)