इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड में प्रिंस को रिकॉर्ड 481 मेडल्स

सीकर स्थित प्रिंस के विद्यार्थियों ने इंटरनेशनल इंग्लिश ओलिंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड 481 मेडल्स हासिल किए हैं।

विद्यार्थी अविका जैन, लोकेश व शौर्य चौधरी प्रत्येक को थर्ड इंटरनेशनल रैंक के साथ इंटरनेशनल ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुआ है। इसी तरह 2 जोनल ब्रॉन्ज मेडल, 164 गोल्ड मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन एवं 312 गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस सहित कुल 481 मेडल प्राप्त हुए हैं।

इस ओलंपियाड का मुख्य उद्देश्य स्टूडेंट्स में अंग्रेजी भाषा की दक्षता व समझ का आकलन करना है।

इस अवसर पर चैयरमेन डॉ. पीयूष सुण्डा ने कहा कि प्रिंस एजुहब स्कूलिंग के साथ - साथ स्टूडेंट्स को एसटीएसई, सीयूईटी, जेट-आईसीएआर, क्लेट, सीए फाउंडेशन व विभिन्न इंटरनेशनल ओलंपियाड्स की विशेष तैयारी हेतु प्रतिबद्ध है।

संस्थान निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, चैयरमेन डॉ. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन सहित प्रबंधक सदस्यों व फैकल्टी मेंबर्स ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को इस सफलता पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।

Share this: