Posted by Admin
प्रिंस में एसटीएसई राजस्थान टॉपर्स को 1-1 लाख रू. का नकद पुरस्कार.
कुल चयनित 278 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान.
बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन राजस्थान, अजमेर द्वारा घोषित स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन रिजल्ट-2025 में सीकर स्थित प्रिंस एजुहब से चयनित 278 प्रतिभाओं के सम्मान में जयपुर-बीकानेर बाईपास स्थित प्रिंस एकेडमी में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में ऑल बोर्ड टाॅप-20 में राज्य स्तर पर प्रथम रैंक हासिल करने वाली तविशा सिंह व अनिता को 1-1 लाख रू. का नकद पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार द्वितीय रैंक हासिल गौरव, दिव्या, अदिति शर्मा, प्रीति व प्रिंस टेलर को 51-51 हजार रू. नकद, तृतीय रैंक हासिल अभिनव शेवरान, अदिति पारीक, हेमंत जाखड़, हर्षित अग्रवाल व यश अग्रवाल को 31-31 हजार रू. नकद, चतुर्थ रैंक दिव्यांशी सिंह, दीपक कुमार, ओनिश बाटू, पूजा चौधरी व भाविक जैन को 21-21 हजार रू. नकद एवं पांचवीं रैंक हासिल तान्या व शिवम कुमावत को 11-11 हजार रू. का नकद पुरस्कार दिया गया। अन्य चयनित प्रतिभाओं को अवाॅर्ड किट देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेंद्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक एम. आर. अग्रवाल, मनोज ढ़ाका, प्रिंसिपल पूनम चौहान, प्रोमिला यादव, शिप्पी सुण्डा, निरुपम सुण्डा आदि ने चयनित विद्यार्थियों का माल्यार्पण, साफा पहनाकर, नकद पुरस्कार, बैग, दीवार घड़ी, अम्ब्रेला व डायरी देकर तथा अभिभावकों का शाॅल ओढ़ाकर सम्मान किया।
राजस्थान बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 10वीं एवं 12वीं ऑल बोर्ड टॉप-20 लिस्ट में प्रिंस के 38 विद्यार्थी एवं राजस्थान बोर्ड टॉप-20 लिस्ट में 20 विद्यार्थी चयनित हुए हैं। कक्षा एवं संकायवार घोषित ऑल बोर्ड 80 टॉपर्स की सूची में 38 विद्यार्थी अकेले प्रिंस एजुहब से चयनित हुए हैं। इसी प्रकार प्रदेश भर से 10वीं व 12वीं में कुल चयनित 967 विद्यार्थियों में से रिकॉर्ड 278 विद्यार्थी अकेले प्रिंस एजुहब से चयनित हुए हैं।
डा. पीयूष सुण्डा
(चेयरमैन)