On Plastic Pollution Awareness
Seminar on plastic free earth organized in Prince School...
A seminar on Plastic Free Earth was organized at Prince School, Palwas Road, Sikar. The main speaker of the seminar was Jai Bindas, who set out to tour India on bicycle for plastic awareness. He has left from Sriganganagar to awaken the public about the ill effects of plastic.
In the seminar, Jai Bindas said that plastic pollution is a serious challenge at present. Apart from littering, the threat of plastic has become a serious global environmental problem today, from suffocating marine life. Micro plastics not only enter our water bodies but also soil, air as well as food chain and cause ecological imbalance. It is our moral responsibility to create a healthy and clean earth for future generations through environmental awareness and respect for nature.
Principal M.R. Aggarwal welcomed Jai Bindas by presenting him a bouquet and a memento. Dr. Piyush Sunda
(Chairman)
प्रिंस स्कूल में प्लास्टिक मुक्त पृथ्वी पर सेमिनार का आयोजन...
पालवास रोड, सीकर स्थित प्रिंस स्कूल में प्लास्टिक मुक्त पृथ्वी विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के मुख्य वक्ता प्लास्टिक अवेयरनेस हेतु साइकिल से भारत भ्रमण के लिए निकले जय बिन्दास रहे। वे प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के प्रति जनमानस को जाग्रत करने हेतु श्रीगंगानगर से रवाना हुए हैं।
सेमिनार में जय बिन्दास ने कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण वर्तमान में एक गंभीर चुनौती है। कूड़ा-करकट के अलावा समुद्री जीवन का दम घोंटने तक प्लास्टिक का खतरा आज एक गंभीर वैश्विक पर्यावरणीय समस्या बन चुका है। माइक्रो प्लास्टिक न केवल हमारे जल निकायों बल्कि मिट्टी, हवा के साथ ही फूड चेन में प्रविष्ट होकर पारिस्थितिकी असंतुलन उत्पन्न करते हैं। पर्यावरण जागरूकता व प्रकृति के प्रति श्रद्धा से भावी पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ व साफ-सुथरी धरती हमारा नैतिक दायित्व है।
प्रिंसिपल एम. आर. अग्रवाल ने जय बिन्दास को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
डा. पीयूष सुण्डा
(चेयरमैन)